महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा था, जिसके स्थगन का आदेश कल शुक्रवार को दोपहर जारी किया गया। परीक्षा के लिए माशिम ने महासमुंद जिले के प्रश्न पत्र भी गुरूवार को देर रात्रि भेज दिया था। जिसे समन्यवय स्कूल में पहुंचाया गया। परीक्षा स्थगित होने के बाद आगामी आदेश तक उक्त परीक्षा प्रश्न पत्र जिले के केंद्रों के संबंधित थानों में जमा किया जाएगा। ताकि प्रश्न पत्र लीक न हों और सुरक्षित रहे। आगामी सप्ताह से होने वाली परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग ने अपनी ओर से केंद्रों व केंद्राध्यक्षों की सूची तैयार कर ली थी।
मालूम हो कि दसवीं परीक्षा को लेकर जिले में कुल 253 केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 217 सरकारी स्कूल हैं और 36 निजी स्कूल हैं। निजी स्कूलों की बात करें तो महासमुंद ब्लॉक के 17 स्कूल, बागबाहरा ब्लॉक के 12 स्कूल, पिथौरा ब्लॉक के 9 स्कूल, बसना ब्लॉक के 7 स्कूल व 11 स्कूल सरायपाली ब्लॉक के हैं। सभी केंद्रों का चिन्हांकन किया जा चुका था। ताकि कोरोना काल में गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षित रहते हुए स्टूडेंट्स अपने स्कूल में ही परीक्षा दे सकें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के मुताबिक वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना के अध्यधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन है। इसे ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से होने वाली 10वीं की परीक्षा स्थगित की जाती है। परीक्षा के संबंध में आगामी समयानुसार निर्णय लिया जाएगा।
फरवरी व मार्च माह में कोरोना के दूसरे फेज से उत्पन्न हुए विकट परिस्थिति को लेकर सभी चिंतित हैं। ऐसे में माशिम द्वारा ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा लिए जाने को लेकर सभी अभिभावक बहुत ही चिंतित थे। वहीं अधिकतर जिले में मार्च माह से कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में लगातार वृद्धी और विभिन्न जिलों में घोषित किए गए लॉकडाउन के बीच परीक्षा के आयोजन को लेकर भी अभिभावक वर्ग में चर्चा होते रही है।
महासमुंद में इस बार 19 हजार छात्र 10वीं परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें11 हजार छात्र सरकारी स्कूल के हैं और 9 हजार छात्र निजी स्कूल के हैं। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में 14 हजार छात्र शामिल होंगे, जिसमें 9 हजार सरकारी व 5 हजार निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट मिंज ने बताया कि माशिम द्वारा 10वीं की परीक्षा को स्थगित करने का आदेश प्राप्त हुआ है। परीक्षा के लिए हमारे पास गुरूवार की रात्रि परीक्षा प्रश्न पत्र माशिम से मिल गए थे, जिसे अब केंद्र के संबंधित थानों में शनिवार को जमा किया जाएगा।