महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अप्रैल। रुपए खर्च करने की बात को लेकर एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम मोहका का है। थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ग्राम मोहका निवासी ममता विश्वकर्मा पति श्रवण विश्वकर्मा 43 की हत्या के आरोप में उसके पति श्रवण विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात 10 बजे की है, लेकिन महिला की मौत रविवार सुबह पांच बजे हुई है। मृतिका के सिर में चोट आने के कारण उसका इलाज कराने के लिए पति 108 से सरायपाली ले गया था। वहां मृतिका को भर्ती कराने के बाद आरोपी वहां से बिना बताएं फरार हो गया था। दूसरे दिन जब उसकी मौत हुई तो, इसकी सूचना सरायपाली थाने पहुंची, जहां मर्ग कायम कर बसना थाना भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में ठोस वस्तु से प्रहार कर हत्या करना प्रतीत हुआ। इसके बाद उसके पति श्रवण विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अंतिम में वह टूट गया और घटना के बारे में जानकारी दी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ईंट भट्टे में मजदूरी करता था। उसने करीब आठ हजार रुपए अपने पास बचाकर रखा था जिसे अपनी पत्नी को रखने के लिए दिया था। पत्नी को बताया था कि बेटी को लेने के लिए तमिलनाडु जाना है, इसलिए रुपए बचाकर रखा हूं, इसे खर्च मत करना। बीते 3 अप्रैल रात दस बजे श्रवण ने अपनी पत्नी को बताया कि वह अपने साले के साथ तमिलनाडु बड़ी बेटी को लेने जाएगा। इसलिए मैंने तुम्हारे पास जो पैसे रखवाए थे उसे दो। इस पर पत्नी ने चार हजार रुपए ही वापस दिए। पति ने जब शेष रकम के बारे में जानकारी मांगी तो पत्नी ने बताया कि रुपए खर्च हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शनिवार रात 10 बजे की है। विवाद जब बढ़ा तो आरोपी ने गुस्से से उसके सिर में डंडे से वार कर दिया। इससे वह घायल हो गई और खून बहने लगा। इसके बाद आरोपी 108 को बुलाकर इलाज के लिए सरायपाली ले गया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। दोनों के एक बेटा व तीन बेटियां हंै। इनमें से एक 20 वर्षीय बेटी तमिलनाडु प्रदेश में काम करती है। वहीं 16 वर्षीय बेटी दादा के यहां भूकेल में रहती है। तीसरी 12 साल की बेटी व 8 साल का बेटा साथ में मोहका में रहता था। लेकिन घटना के वक्त बच्चे घर में नहीं थे।
जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बम्हनी में महिला की हत्या करने वालों के सुराग कोतवाली व साइबर की टीम को अभी तक नहीं मिला है। दस दिन बीत गए हैं लेकिन आरोपियों की गिरफ्तार अभी तक नहीं हो पाई है। होली के पूर्व 26 मार्च की रात 8 बजे अज्ञात लोगों ने संतोषी बाई पति परमांनद यादव के घर में प्रवेश कर धारदार चाकू से हत्या कर दी थी। घटना के वक्त उसके घर में कोई नहीं था।
इस बात की खबर जब कोतवाली पुलिस को हुई तो, वह घटना स्थल पहुंची थी। जबकि पुलिस के कुछ जवान एसडीओपी नारज सूर्यवंशी के साथ कोरोना ड्यूटी के कारण घटना के वक्त बम्हनी में ही थे।