महासमुन्द

ट्रक के पहिए में फंसकर 10 मीटर तक घसीटते रहा युवक, मौत
06-Apr-2021 4:58 PM
 ट्रक के पहिए में फंसकर 10 मीटर तक घसीटते रहा युवक, मौत

दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अप्रैल।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे झलप से बागबाहरा रोड पर ग्राम पचरी के पास बोरवेल ट्रक के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मौके पर एक की मौत हो गई, वहीं बाइक के पीछे बैठा रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दी। हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। 

बताया जा रहा है कि ट्रक के चालक ने इसी रास्ते में एक और बाइक सवार को ठोकर मारा है, लेकिन उन्हें मामूली चोट आई है। पुलिस के आने से पहले ही वे लोग घटना स्थल से चले गए थे। मौके पर मौजूद ग्रामीण व पुलिस के अनुसार मृतक किसी काम से झलप जा रहा था। वह गांव से निकल ही रहा था, उसी समय झलप की ओर से आ रही बोर वाली गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद आगे जाकर उसने एक और बाइक सवार को ठोकर मारा।

थाना पटेवा से मिली जानकारी के अनुसार सडक़ हादसे में ग्राम पचरी निवासी सूरज जोशी पिता संतनू जोशी 28 साल की मौत हुई है। उसके सात जा रहे रिश्तेदार देवराज कुर्रे बाइक के पीछे बैठा था, जिसे गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक ट्रक के पहिए में फंस गया था। ट्रक के पहिए में ही वह 10 मीटर तक घसीटता रहा। 

मृतक के परिजनों ने पटेवा पुलिस को बताया कि मृतक सूरज व घायल देवराज दोनों एक ही बाइक में रुपए निकालने के लिए बैंक झलप जा रहे थे। वे रोजगार गारंटी के तहत गांव में काम किए थे, जिसकी मजदूरी उनके खाते में जमा हुई थी। उसे ही निकालने के लिए सुबह साढ़े दस बजे गांव बस्ती से निकले थे। जैसे ही उनकी बाइक सडक़ पर चढ़ी, झलप की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक केए 01 एमटी 7998 के चालक ने चपेट में ले लिया। इससे सूरज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे सवार देवराज घायल हो गया। 

हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया था। चालक ने रोकने का प्रयास किया। इससे पहले रूक पाता सामने एक और बाइक सवार को ठोकर मार दिया। अन्य बाइक सवार को मामूली चोट आई थी। ट्रक का चालक आगे ट्रक को रोककर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। 

 


अन्य पोस्ट