महासमुन्द

संसदीय सचिव ने किया संकेतक बोर्ड का लोकार्पण
05-Apr-2021 4:32 PM
संसदीय सचिव ने किया संकेतक बोर्ड का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अप्रैल।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कल रविवार को लभरा मोड़ के पास साइन बोर्ड का लोकार्पण किया।
उक्त मोड़ पर एक साइन बोर्ड का लोकार्पण किया जो रेडियम से बना है जिससे रात को भी यात्री आसानी से देख सकते हैं। साथ में उस मोड़ को दूर से देख सके इसके लिए पर्याप्त बिजली की व्यवस्था संसदीय सचिव द्वारा की गई है। इसके साथ हो दो पर्यटन स्थल खल्लारी और राजिम तक आसानी से पहुंचाने के मार्ग को सुगम बनाने का कार्य भी उक्त साइन बोर्ड करेगा। उन्होंने बताया कि राजिम मोड़ के नाम से जाने वाला ये एक अंधा मोड़ है जो दूर से साइन बोर्ड के अभाव में दिखाई नहीं देता था। जिससे कई बार यहां पर लोग हादसों का शिकार हो जाते थे। 
 


अन्य पोस्ट