महासमुन्द

रविवार को फिर जिले में 237 मरीज मिले, इनमें अकेले महासमुंद ब्लॉक से 119
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अप्रैल। महासमुंद जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही ऐसे मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। यही कारण है कि पिछले चार दिनों में ही 51 बेड वाले कोविड अस्पताल में 32 मरीज भर्ती हुए हैं। वर्तमान में यहां कुल 45 मरीजों का इलाज जारी है और केवल 6 बेड खाली हैं।
आंकड़ों पर नजर डालें तो महासमुंद जिले में मिलने वाले हर 100 मरीज में से 5 को सांस लेने में समस्या हो रही है। यही कारण है कि अब कोविड अस्पताल के आईसीयू में बेड बढ़ाने की कवायद शुरू हो चुकी है। 51 बेड की क्षमता वाले जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल को अब 100 बेड करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए कलेक्टर ने भी हरी झंडी दे दी है। स्वास्थ्य अमला अब संसाधन जुटाने के साथ ही कोविड अस्पताल में बेड बढ़ाने की तैयारियां कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में आईसीयू की क्षमता का विस्तार कर लिया जाएगा।
महासमुंद शहर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अब टाउन हॉल में भी सैंपल कलेक्शन का काम शुरू होगा। यहां रैपिड एंटीजेन किट से कोरोना की जांच की जाएगी। साथ ही ट्रू नॉट और आरटीपीसीआर के सैंपल भी लिए जाएंगे। डॉ अनिरूद्ध कसार ने बताया कि शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मोबाइल वैन भी टेस्टिंग के लिए निकल रही है। लेकिन जिला अस्पताल में लोड बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से टाउन हॉल में भी सैंपलिंग करने का निर्णय लिया है। यहां रोजाना कैंप का आयोजन किया जाएगा। जहां पहुंचकर लोग अपना कोविड टेस्ट करा सकते हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पूर्व में जीएनएम नर्सिंग सेंटर में संचालित कोविड केयर सेंटर को दोबारा शुरू कर लिया गया है। 31 मार्च से इसे फिर से फंक्शन में लाया गया। इसके बाद से अब तक यहां कुल 65 मरीज भर्ती हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 240 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर में 65 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। मालूम हो कि रविवार को कल जिले में 237 मरीज मिले। इनमें अकेले महासमुंद ब्लॉक से 119 मरीज शामिल हैं।