महासमुन्द

महासमुन्द से वैक्सीन रायपुर भेजने के बाद शनिवार को दिन भर टीकाकरण प्रभावित रहा
04-Apr-2021 4:39 PM
महासमुन्द से वैक्सीन रायपुर भेजने के  बाद शनिवार को दिन भर टीकाकरण प्रभावित रहा

देर रात वैक्सीन महासमुंद पहुंची तो आज फिर से हो रहा टीकाकरण 

महासमुंद, 4 अप्रैल। शनिवार को जिले में सिर्फ  2370 वैक्सीन लगाए गए।  इसका कारण है कि जिले की वैक्सीन को वापस रायपुर मंगा लिया गया था। इससे जिले के महासमुंद ब्लॉक का वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रभावित रहा। 
शनिवार तक लगभग 1 लाख 18 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है, जिसमें हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 60 प्लस आयु व 45 प्लस आयु वाले लोग शामिल हैं। महासमुंद जिले में गत शुक्रवार को 22 हजार से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इसके लिए जिलेभर में 157 सत्रों में टीका लगाया गया। इसके बूते जिले ने वैक्सीनेशन में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। जानकारी के मुताबिक परसों शुक्रवार को जिले की वैक्सीन को रायपुर में मंगाया गया, जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने 14500 वैक्सीन रायपुर भेज दी। हालांकि रायपुर से शनिवार देर शाम 15 हजार टीके आए, लेकिन शनिवार का पूरा दिन वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रभावित हुआ।

विभाग ने रविवार को जिले के 100 सेंटर में वैक्सीनेशन सत्र लगाने की तैयारी की है। जिला उपटीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकुंद राव घोड़ेसवार ने बताया कि रविवार को 100 सेंटर में वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार को महासमुंद ब्लॉक में टीकाकरण नहीं हो पाया क्योंकि यहां के टीके को रायपुर मंगाया गया था। महासमुंद ब्लॉक में शनिवार को कहीं भी वैक्सीन नहीं लगाया गया। क्योंकि राज्य द्वारा आनन-फानन में वैक्सीन यहां से मंगाए गए थे। जिसके लिए विभाग ने महासमुंद ब्लॉक के पूरे डोज रायपुर भेज दिया गया था। सुबह से ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए शहर के जिला अस्पताल स्थित आयुष विंग के वैक्सीनेशन सेंटर व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते रहेए जहां उन्हें आज वैक्सीनेशन प्रोग्राम नहीं होने की सूचना दी गई।

डॉक्टर बताते हैं कि शुक्रवार को राज्य को 14500 वैक्सीन देने के बाद जिले में शनिवार के लिए लगभग साढ़े तीन हजार वैक्सीन उपलब्ध थे। जिसके आधार पर ही जिले के 16 सेंटरों में वैक्सीन लगाया गया। भले ही वैक्सीन शनिवार को राज्य ने वापस दे दी हो लेकिन शनिवार की वैक्सीनेशन बहुत प्रभावित हुई। गौरतलब है कि चौथे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत 1 तारीख से हुई थी, जो जिले में पूरी रफ्तार से चल रही थी लेकिन इसकी रफ्तार शनिवार को बहुत ही धीमी रही।

शनिवार को बागबाहरा में 2, बसना में 9 पिथौरा में 3 और सरायपाली में कुल 2 स्थानों पर चला। है। इसमें बागबाहरा में सीएचसी में 2 जगहों टीकाकरण हुआ। वहीं बसना में सीएचसी, पीएचसी भंवरपुर, सागरपाली, चनाट, सीएचसी बड़ेढाबा, पीएचसी बरोली, सीएचसी कोलिहादेवरी, सीएचसी खरोरा, सीएचसी धानपाली में टीकाकरण हुआ। पिथौर ब्लॉक में सीएचसी और पीएचसी सांकरा व सरायपाली सीएचसी में दो स्थानों पर वैक्सीनेशन चलाया गया।

जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में शनिवार को वैक्सीनेशन नहीं होने की खबर मिलते ही भाजपा नेताओं ने इसका विरोध जताया। पार्षद देवीचंद राठी, पार्षद प्रतिनिधि महेंन्द्र सिका, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, कार्यालय प्रभारी मोहन साहू व गोविंद ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता टीकाकरण नहीं होने की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सीएमएचओ डॉ.एनके मंडपे से जानकारी लेते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की।
 


अन्य पोस्ट