महासमुन्द

महासमुन्द में कोरोना विस्फोट, शनिवार को मिले 303 मरीज, 3 की मौत
04-Apr-2021 4:38 PM
महासमुन्द में कोरोना विस्फोट, शनिवार को मिले 303 मरीज, 3 की मौत

पहले कभी 200 से पार नहीं गया था आंकड़ा, 8 दिनों में जिले में मिले एक हजार संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 अप्रैल।
महासमुंद में अब तक के सबसे डरावने आंकडे शनिवार को सामने आए जब एक ही दिन में 303 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।  गौरतलब है कि जिले में पहला कोरोना मरीज 29 मई 2020 को आया था। जिसके बाद से आंकड़े बढ़ रहे हैं लेकिन एक ही दिन में कभी भी 200 से ज्यादा आंकड़े अभी तक नहीं आए थे। 

शनिवार को जिले में 303 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 3 मौतें भी हुई हैं। कल शनिवार को ही 1760 टेस्ट भी किए गए। इसमें 1392 टेस्ट रैपिड एंटीजेन से लिए गए जिसमें 277 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है। वहीं 217 आरटीपीसीआऱ टेट्स में सिर्फ 7 मरीज सामने आए हैं और ट्रू नॉट के 160 टेस्ट लिए गए, जिसमें 19 पॉजिटिव केस पकड़ में आए हैं।

डॉ.अनिरूद्ध कसार बताते हैं कि जिले में सबसे ज्यादा रैपिड एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि लोगों में वायरल लोड बढ़ा हुआ है। एंटीजेन में ज्यादा वायरल लोड होने पर झट से रिपोर्ट पॉजिटिव बता देता है, लेकिन थोड़े वायरल लोड की जानकारी के लिए आरटीपीसीरआर व ट्रू नॉट टेस्ट से सुनिश्चित किया जाता है। वर्तमान ट्रेंड देखने से पता चलता है कि अभी जो भी लोग अपने परिवार के साथ कोरोना टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं उनमें से अधिकतर लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यह सबके लिए बहुत ही चौकाने वाले बात है कि एक ही परिवार से बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वर्तमान समय में लोग बहुत देर से टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं।

मालूम हो कि जिले में बीते 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े 10 हजार के पार गया था।  इसके ठीक 8 दिन बाद 3 अप्रैल को आंकड़े 11078 हो गए। यह बहुत ही डराने वाले आंकड़े हैं, जिसमें सिर्फ 8 दिन में ही हजार के आंकड़े पार हो रहे हैं। बीते 1 अप्रैल से कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि इन मौतों में सर्वाधिक शहरी क्षेत्र के लोग हैं। इस 1 हफ्ते में जिले भर में 8 मौते हुई हैं, जिसमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। इसमें 4 शहरी व 1 ग्रामीण महासमुंद से हैं। वहीं 1 पिथौरा शहर से, 1 बसना शहर से व 1 सरायपाली ग्रामीण क्षेत्र से मौतें हुई हैं।

शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की अपेक्षाकृत डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी डराने वाली है। शनिवार को कोरोना से स्वस्थ होकर कुल 71 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और अब तक 9649 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 168 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी सांसें खोई हैं। साल 2021 का जिले में दूसरा कंटेनमेंट जोन बागबाहरा के खल्लारी को घोषित किया गया है। इससे पहले महासमुंद के नयापार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के तौर पर 25 तारीख को घोषित किया गया था। कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम खल्लारी के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने व पांच से अधिक सक्रिय प्रकरण के कलस्टर पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

साथ ही कन्टेनमेंट जोन के अलावा 3 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं। जारी आदेश के अनुसार खल्लारी के उत्तर दिशा में नेशनल हाईवे.353ए दक्षिण दिशा में अंतर्यामी का मकान, पूर्व दिशा में रामजी लाल का मकान और पश्चिम दिशा में वीरेन्द्र का मकान शामिल है।

कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।

कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए  प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें सम्पूर्ण प्रभार भागवत प्रसाद जायसवाल अनुविभागीय दण्डाधिकारी बागबाहरा को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार लितेश सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एसआर सिन्हा को, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डॉ.एन.के. मंडपे को प्रभार सौंपा गया हैं। 

इसी प्रकार पर्यवेक्षक अधिकारी तहसीलदार बागबाहरा रमेश मेहता को बनाया गया है। प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमआर यदु को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, मॉस्क,पीपीई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा अधिकारी बागबाहरा डॉ.योंगांक चंद्राकर को सौंपा गया हैं। घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक अर्चना कोसे को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केआर कोवाची देखेंगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी देवेन्द्र कुमार साहू, ई.जिला प्रबंधक, सीजी स्वान भूपेन्द्र अंबिलकर एवं भू.अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक आदित्य कुंजाम को सौंपा गया है।
 


अन्य पोस्ट