महासमुन्द

बस की ठोकर से वृद्ध की मौत
03-Apr-2021 4:36 PM
बस की ठोकर से वृद्ध की मौत

महासमुंद, 3 अप्रैल। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खरोरा शहीद स्मारक के पास  शुक्रवार सुबह पौने 11 बजे बस की चपेट में आने से एक वृद्घ की मौत हो गई। मृतक तालाब से नहा कर वापस घर लौट रहा था, उसी समय हादसा हुआ है। पुलिस मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर आरोपी बस चालक के खिलाफ  अपराध कायम कर लिया है। 

कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खरोरा निवासी तुलसी चंद्राकर पिता श्यामलाल चंद्राकर 56 साल साइकिल से नहाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग.353 पार कर तालाब गया था। वह नहाकर अपने साइकिल से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह सडक़ किनारे शहीद स्मारक के पास पहुंचकर रोड क्रास कर रहा था,उसी समय रायपुर की ओर से आ रही बस क्रमांक सीजी 06 एच 0174 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटना स्थल पर ही तुलसी चंद्राकर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे।  
 


अन्य पोस्ट