महासमुन्द

2 दो सौ रुपए पैकेट मिलने वाला गुड़ाखू अब 3-4 सौ में
03-Apr-2021 4:35 PM
2 दो सौ रुपए पैकेट मिलने वाला गुड़ाखू अब 3-4 सौ में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अप्रैल।
होलसेलरों की मनमानी के चलते एक बार फिर गुड़ाखू के दाम बढऩे लगे हैं। 200 रुपए पैकेट मिलने वाला गुड़ाखू अब 300 से 400 रुपए में मिल रहा है। होल सेलरों ने स्टॉक पहले से ही जमा कर लिया गया है और अपने ही चहेतों को बिक्री के लिए दे रहे हैं ताकि अधिक कीमत मिल सके।

शहर में अब गुड़ाखू की सप्लाई बंद होते जा रही है। कुछ ही पानठेला व दुकान में गुड़ाखू मिल रहा है। शॉर्टेज बताकर उसके कीमतों को बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार सुबह गुड़ाखू एजेंसी के सामने दुकानदारों की भीड़ लग गई थी। लेकिन दुकानदारों को वहां से गुड़ाखू नहीं है कहकर भगा दिया गया। बाद में होल सेलर अपने लोगों को फोन से बुलाकर सप्लाई करता रहा। एक-एक दुकानदार होल सेलर की एजेंसी में आकर गुड़ाखू की पैकेट ले जाते दिखे।

एसडीएम सुनील चंद्रवंशी का कहना है कि अभी तक शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लॉकडाउन की आशंका को लेकर गुड़ाखू सहित गुटखा का शार्टेज शहर में होने लगा है। 
स्टॉक होल सेलरों के पास पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन दुकानदारों व पान ठेला वालों को इसकी सप्लाई नहीं कर रहे हैं। गुड़ाखू की कीमत बढ़ रही है। पहले एक गुड़ाखू 7 रुपए में मिल जाता था, अब वह 10 से 15 रुपए में बेची जा रही है। एक ही जवाब मिल रहा हैए गुड़ाखू की सप्लाई बंद हो गई है। होल सेलर के पास भी माल नहीं आ रहा है। इसलिए कीमत बढ़ गई है।
 


अन्य पोस्ट