महासमुन्द
खल्लारी मंदिर के पास पहुंचे दो हाथी
03-Apr-2021 4:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद। यह तस्वीर खल्लारी मंदिर के मुख्य द्वार की है, शुक्रवार रात दो हाथी घूमते हुए वहां पहुंचे हुए थे। क्षेत्र में तीन हाथी हैं जो आसपास घूम रहे हैं। एक हाथी लहंगर क्षेत्र की ओर है। जो दो हाथी सोमवार को महासमुंद के आसपास थे, इसके बाद ये हाथी खल्लारी क्षेत्र के ग्राम चुरकी व ओंकारबंद के पास घूमते दिखे थे। दोनों चुरकी के एक ग्रामीण की बाड़ी में घुस गए थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में दोनों निकलकर जंगल के रास्ते खल्लारी मंदिर पहुंच गए थे। हाथी की धमक से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को वन विभाग ने अलर्ट कर दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे