महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अप्रैल। स्वास्थ्य कर्मचारियों के अवकाश पर पाबंदी से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ प्रदेश स्तरीय जूम बैठक करने का निर्णय लिया है। मांगे पूरी नहीं होंगी तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
पिछले एक साल से कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं,लेकिन न तो कर्मचारियों को पदोन्नति मिली है और न ही किसी प्रकार भत्ता। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष टारजन गुप्ता एवं प्रदेश सचिव प्रवीण ढीडवंशी ने शासन द्वारा अवकाश पर प्रतिबंधित आदेश की आलोचना करते हुए कहा हिै क यह आदेश कर्मचारी विरोधी है। इनका कहना है कि स्वास्थ्य कर्मचारी मानव है, मशीन नहीं। सवास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी अपने कर्तव्यों के पालन करते हुए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है और कोविड के कार्य करने का विरोध नहीं कर रहे हैं। पिछले एक साल से कर्मचारी बिना अवकाश के काम कर है फिर भी कर्मचारियों आज पर्यंत तक न तो कोरोना भत्ता मिला और न ही विभागीय पदोन्नति। विगत वर्ष स्वास्थ्य मंत्री कर्मचारियों की वेतनवृद्घ की घोषणा भी खोखला जुमला साबित हुआ है। उन्होंने कहा यदि कोरोना भत्ता और वेतनवृद्घ के वादे पूरे नहीं हुए तो सरकार के विरुद्घ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।