महासमुन्द

जरूरतमंदों को राहत सामाग्री वितरित
03-Apr-2021 4:23 PM
 जरूरतमंदों को राहत सामाग्री वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अप्रैल।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने मानवता का परिचय देते हुए शहर के नयापारा में जरूरतमंदों लोगों को राहत सामाग्री वितरित की। 
कोराना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर के नयापारा इलाके को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया है जहां कल शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर मौके पर पहुंचकर नागरिकों का हाल.चाल जाना। बाद इसके राहत सामाग्री वितरित की। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामाजिक दूरी का पालन करने, कंटेंटमेंट जोन से बाहर नहीं निकलने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, मास्क लगाकर रहने आदि के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, सामेश दवे, गुरमीत चावला, जावेद चौहान व निर्मल जैन मौजूद रहे। 
 


अन्य पोस्ट