महासमुन्द

जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को ठीक करने सीएमएचओ से मिले डॉ. चोपड़ा
03-Apr-2021 4:23 PM
 जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को ठीक करने सीएमएचओ से मिले डॉ. चोपड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अप्रैल।
महासमुन्द जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को ठीक करने व लगातार हो रहे अनियमितता के विरोध में कल भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ाने अपने साथियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में बैठ कर चर्चा की। 

चर्चा के दौरान पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा ने कहा कि कोविड़ वार्ड में बिना टेंडर के ही रायपुर के एक ठेकेदार को खाना सप्लाई हेतु ठेका दे दिया गया है। जिसे तत्काल निरस्त कर नया टेण्डर निकाली जाए। इस दौरान सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू ने कहा कि टेण्डर में महिला स्व सहायता समूहों के महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान किया जाये। डॉ चोपड़ा ने कहा कि जिले में अस्पताल में ब्लड बैंक होने के बावजूद जिला अस्पताल में ही भर्ती मरीजों को ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता एवं निजि अस्पताल के मरीजों को भी ब्लड के लिये आधी आधी रात भटकना पड़ता है। इस हेतु ब्लड़ बैंक की व्यवस्था में भी तत्काल सुधार किया जाये। चर्चा के दौरान डॉ चोपड़ा ने जिला अस्पताल में कुछ माह पूर्व से बंद पडे ओ.टी. को भी चालू करने की मांग की। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंडपे ने कहा कि ओ.टी. प्रारंभ कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चर्चा के दौरान सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सासंद प्रतिनिधि पवन साहू, पार्षदद्वय देवीचंद राठी, मीना वर्मा, कमला बरीहा, भाजपा नेत्री उत्तरा प्रहरे, हिरण बाई, सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे, सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू, भाजपा नेता गोविंद ठाकुर, हेमलाल यादव, हिरेन्द्र सोनी, जगन्नाथ छुरा, महेश चौहान, विक्की गुरूदत्ता, भरत खत्री, गोपाल वर्मा, सुरेन्द्र महाराज, योगेश सोनवानी, दिपक राव, आदित्य, तुषार, संजय साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट