महासमुन्द

दो लोगों की कोरोना मौत के बाद परिवार के सभी सदस्यों का सैम्पल, रिपोर्ट का इंतजार
03-Apr-2021 4:21 PM
दो लोगों की कोरोना मौत के बाद परिवार के  सभी सदस्यों का  सैम्पल, रिपोर्ट का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अप्रैल।
जांच दल के अधिकारी डॉ. छत्रपाल ने बताया कि शुक्रवार को मृतक के 6 परिजनों का टेस्ट लिया गया। इसमें उनकी पत्नी व बेटे का एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं। फिर भी एहतियात के लिए सभी 6 लोगों का ट्रू नॉट के लिए सैंपल लिया गया है, जिसके रिपोर्ट का इंतजार है। 

वहीं बेलसोंडा में इस संबंध में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर शनिवार को भी सैंपल लिए जाएंगे। मालूम हो कि 1 अप्रैल को जिले भर में 182 कोरोना के मरीज मिले थे और 2 लोगों की मौत भी हुई थी। इससे पहले दिन बुधवार 31 अप्रैल को जिले में 129 पॉजिटिव केस के साथ 2 लोगों की मौत भी हुई थी। शुक्रवार को जिले में 188 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 3 मौत भी हुई है। जिले में अब तक 10773 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमे से 9578 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हो गई है। 

 जिले में लगातार कोरोना मरीज मिलने के साथ ही पिछले 4 दिनों से लगातार मौतें भी हो रही हैं। एक ही घर से दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है।  बेलसोंडा निवासी एक 63 वर्षीय मरीज को 31 तारीख को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला अस्पताल के डैडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज को बहुत ही तीव्र संक्रमण था। उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था। लेकिन बिगड़ते स्वास्थ्य हालतों के कारण उनकी मौत गुरूवार सुबह 11 बजे हो गई। इसकी सूचना परिजनों को मिली और खबर पाते ही मृतक की बहू ने दम तोड़ दिया। बाद में उनका रिपोर्ट भी पाजीटिव मिला। बेलसोंडा के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में कुछ हफ्ते पहले ही बरसी कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम में परिवार व समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। हो सकता है इसी कार्यक्रम के दौरान परिवार वालों को कोरोना का संक्रमण हुआ हो।

बहरहाल एक ही परिवार में एक ही दिन में 2 मौतों के कारण व कोरोना के प्रभाव के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। साथ ही एक ही घर से दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है और लोग अपने घरों पर ही एहतियात से रह रहे हैं। इसके साथ ही गांव वाले भी मृतक के घर के इलाके में आने-जाने से भी बच रहे हैं और सभी प्रकार के दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना जांच को प्रमुखता दी गई है। लेकिन जिले में कोरोना टेस्ट के लिए एंटीजन किट ही समाप्त हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को कुछ ही टेस्ट एंटीजन से किए गए क्योंकि किट बहुत कम था। इसके बाद शुक्रवार को गरियाबंद जिले से विभाग ने 500 एंटीजन किट मांगे, जिससे शुक्रवार को लोगों के सैंपल लिए गए।

 


अन्य पोस्ट