महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अप्रैल। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में कल गुरूवार को निशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुमगांव के 9 वीं की छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। कल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुमगांव में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा होगा।
अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचेगी। पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। सरकारी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के लिए पहल की जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,ओमप्रकाश यादव, खिलावन बघेल, ढेलु निषाद, राशि महिलांग, अमर चंद्राकर, सती चंद्राकर, गौतम सिन्हा, विजय बांधे, रामकिशोर अहिरवार, डीआर नायक,कमलेश अजगले, सलीम भाठी सहित डीएस दीवान प्राचार्य, सीएल चंद्राकर, हार्दिक राम,टिकेश्वर साहू आदि मौजूद थे।