महासमुन्द

जन्मदिन परगरीब परिवारों को दूध व ब्रेड
02-Apr-2021 4:41 PM
जन्मदिन परगरीब परिवारों  को दूध व ब्रेड

महासमुंद , 2 अप्रैल।  गुरूवार को पवन साहू सांसद प्रतिनिधि आबकारी विभाग के जन्मदिन के अवसर पर बढ़ते हुये महामारी के कारण कार्यालय में जन्मदिन आयोजन नहीं किया गया। किंतु नयापारा क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में गरीब परिवारों को पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के नेतृत्व दूध व ब्रेड का वितरण किया गया। इस अवसर पर सासंद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, पार्षद द्वय देवीचंद राठी, मीना वर्मा, कमला बरीहा, माधवी सिका, ममता बग्गा, द्रोपती नायक, सासंद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे, भापजा नेता बंटी शर्मा, गोविंद ठाकुर, महेन्द्र सिका, गोपाल वर्मा, हिरेन्द्र सोनी, महेश चौहान, जगन्नाथ छुरा, विक्की गुरूदत्ता, दीपक राव, योगेश सोनवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट