महासमुन्द

कोरोना टीकाकरण केन्द्रों और शराब दुकानों में बेकाबू भीड़, नियमों को ताक पर रखकर लोग एकत्र हो रहे
02-Apr-2021 4:40 PM
कोरोना टीकाकरण केन्द्रों और शराब दुकानों में बेकाबू भीड़, नियमों को ताक पर रखकर लोग एकत्र हो रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अप्रैल।
शराब दुकान हो या कोरोना टीकाकरण केन्द्र, लोग सोशल डिंस्टेंस नियमों को ताक पर रखकर भीड़ में शमिल होते रहे। दोनों ही स्थानों पर बेकाबू भीड़ पर किसी ने काबू पाने की कोशिश तक नहीं की।  शुक्रवार को जिले में 150 से अधिक सेशन में टीकाकरण किया जा रहा है,और आज भी टीकाकरण केन्द्रों में लाोग टीका लगवाने भीड़ की शक्ल में पहुंच रहे हैं। 

ज्ञात हो कि कोविड.19 टीकाकरण के मामले में महासमुंद राज्य स्तर पर शुरू से ही आगे रहा है। कोविड.19 की रफ्तार को रोकने के लिए वैक्सीनेशन में लगातार इजाफा किया जा रहा है। कल गुरूवार को जिले के 100 सेंटरों में वैक्सीनेशन हुआ, जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वैक्सीन सेंटरों में 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ 45 पार वालों को भी वैक्सीन लगवाया गया। कल वैक्सीन लगवाने के लिए 45 पार उम्र के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट लाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। यही हाल जिले की अधिकतर शराब दुकानों पर भी देखा गया। लोग शराब खरीदने के लिए बिना सोशल डिस्टेंसिंग के उमड़ रहे हैं। इस तरह वैक्सीन सेंटरों और शराब दुकानों में कोरोना की भयावह स्थिति के बीच भारी भीड़ होने लगी है। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने सर्व सम्बंधितों को निर्देशित किया है कि जिले में भी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कोविड.19 के टीकाकरण के लिए सभी सार्वजनिक व निजी संस्थानों के कोविड टीकाकरण केन्द्रों में सामान्य दिवस के साथ ही अवकाश के दिनों में भी टीकाकरण का कार्य किया जाए। जिला चिकित्सालय के आयुष विंग में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। सेंटर में सुबह से ही लाभार्थियों की बहुत संख्या पहुंच रही है। जहां लोग जल्दी टीकाकरण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का गाइडलाइन भूलकर अपना पंजीयन करवाने के लिए एक ही जगह पर एक-दूसरे से चिपककर खड़े होरहे हैं।

इसी तरह जिला मुख्यालय के दूसरे वैक्सीनेशन सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिपियापारा को बनाया गया है। यहां भी लोग नियमों को भूलकर जल्द वैक्सीनेशन के लिए एक-दूसरे से चिपक कर कतार में खड़े थे। दोनों ही सेंटरों में काफी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर के वैक्सीन सेंटर में 45 प्लस आयु कैटेगरी में कल शहर की संध्या साहू को पहला टीका लगाया गया। वहीं दूसरा टीका शहर के नितेंद्र बेनर्जी को लगाया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण सेंटर में कल पहला टीका 60 प्लस कैटेगरी के साधुमला तिवारी को लगा। हालांकि 45 प्लस कैटेगरी में पहला टीका उनारा को लगा।

आज अवकाश दिवस में भी संबंधित केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा है कि अवकाश के दिन टीकाकरण का उद्देश्य जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर संक्रमण से सुरक्षित करना है। इसलिए लाभार्थी जल्द से जल्द टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के दुष्प्रभाव में वृद्धि होने के कारण टीकाकरण सभी दिवस करने हेतु निर्देशित किया गया है। टीकाकरण सरकारी केंद्रों पर मुफ्त और निजी केंद्रों पर 250 रुपये शुल्क देना होगा। श्री सिंह ने कहा कि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए टीका लगवाना बेहद जरूरी है, क्योंकि टीका लगवाने के बाद संक्रमण की गंभीरता कम होने के साथ खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है। टीका लगवाने से पहले पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पता बताना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड से उम्र का निर्धारण किया जाएगा। वहीं, मोबाइल नंबर पर टीके से सम्बंधित सूचनाएं भेजी जाएंगी। लाभार्थियों को अगर कोई शारीरिक परेशानी या किसी दवा से एलर्जी है तो वह इसकी सूचना टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने से पहले डॉक्टर या पैरामेडिकल कर्मचारियों को दे दें, ताकि इसका निर्धारण किया जा सके कि उन्हें टीका लगाया जाना है या नहीं।
 


अन्य पोस्ट