महासमुन्द

16 दिनों बाद हटाने काआश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अप्रैल। नयापारा तुमगांव रोड स्थित विदेशी शराब दुकान के विरोध में कल क्षेत्र की महिलाएं एकत्रित हुईं और दुकान के सामने ही बैठकर प्रदर्शन करने लगी। मामला गुरूवार की सुबह शराब दुकान खोलने के समय का है जब महिलाएं इस दुकान को किसी अन्य जगह पर ले जाने की मांग पर दुकान के सामने बैठ गईं। विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं महिलाओं को विधायक विनोद चंद्राकर ने 15 दिनों के भीतर दुकान को हटाने का आश्वासन दियाा। महिलाओं ने नियत समय पर दुकान नहीं हटाने पर प्रदर्शन करने की बात कही।
यह विरोध महिला बाल विकास सभापति माधवी सिका, पार्षद मीना वर्मा व कमला बरिहा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें वार्ड की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। विरोध को रोकने के लिए तत्काल आबकारी के अधिकारी स्थान पर पहुंचे और 15 दिन के भीतर इसे कहीं और शिफ्ट करने के आश्वासन के साथ विरोध को रुकवाया। इस दौरान महिलाओं के साथ पुरुष भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बता दें कि इस दुकान को कल 1 अप्रैल को हटाने के लिए आबकारी विभाग ने लिखित में आश्वासन दिया था। इसके बावजूद गुरूवार को वहां शराब दुकान खुल रही थी। यह दुकान आबादी के बीचों-बीच है। जिसके कारण आम नागरिकों के साथ महिलाओं को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस जगह पर देर रात तक शराबियों का आना-जाना रहता है। जिससे महिलाओं को इस माहौल से काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी के लिए महिलाओं ने इस दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की और प्रदर्शन में हिस्सा लिया।