महासमुन्द

महासमुंद, 2 अप्रैल। जिले में कोविड.19 की दूसरी लहर के मद्देनजर बढ़ते संक्रमण के मामलें को देखते हुए इसे फैलने से रोकने एवं संक्रमण से बचाव के लिए जिले के स्कूल बंद हैं।
वहीं दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए जिले में शुरू की गयी नि:शुल्क कोचिंग भी कोरोना के कारण बंद हैं। कलेक्टर डोमन सिंह ने कल स्कूल शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नजदीक हैं। समय को देखते हुए ऐसे में बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इसकी तत्काल कार्ययोजना बनाएं ताकि बच्चे घर पर ऑनलाईन कोचिंग का लाभ उठाकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षकों से पात्र लोगों का टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कहा कि वे भी ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ब्लॉक स्तर पर पदस्थ अधिकारी.कर्मचारियों को लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।