महासमुन्द

लाफिनखुर्द में आग से तीन घर जलकर खाक
02-Apr-2021 4:27 PM
लाफिनखुर्द में आग से तीन  घर जलकर खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अप्रैल।
ग्राम लाफिन खुर्द में बुधवार दोपहर आग लगने से तीन का छप्पर व सामान जलकर खाक हो गया है। ग्रामीणों को आग लगने की खबर मिलते ही आग पर काबू पाने का प्रयास कियाए लेकिन उससे पहले ही छप्पर व सामान पुरी तरह से जल गया था। पुलिस ने आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आग लगन का कारण अज्ञात है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी तेज होने के कारण बांस के पेड़ में घर्षण होने से चिंगारी एक घर में लगी। उसके बाद धीरे-धीरे लपटें इतनी तेज हुई की उसके बगल के दो और घर को अपनी चपेट में ले लिया। 

कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि ग्राम लाफिन खु्र्द में आगजनी की घटना से रोहित साहूए कुंज ध्रुव, व देेरहा निषाद का घर जलकर खाक हो गया। तीनों का घर एक दूसरे के घर से लगा है। घटना परसों बुधवार दोपहर की है। ग्रामीणों के घर जलने से उनकी परेशानी अब बढ़ गई है। भीषण गर्मी में उन्हें रहने के लिए छाया नहीं मिल रहा है। रात जैसे.-तैसे कट रहा है लेकिन दोपहर की भीषण गर्मी परिवार को झेलनी पड़ेगी। वर्तमान में गर्म हवाएं चल रही है। हालांकि आगजनी की रिपोर्ट दर्ज हो गई है, लेकिन अभी तक प्रशासन से आर्थिक सहायता राशि का लाभ नहीं मिला है। पीडि़तों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
 


अन्य पोस्ट