महासमुन्द

एक दिन में ससुर-बहू की कोरोना-मौत
02-Apr-2021 3:00 PM
एक दिन में ससुर-बहू की कोरोना-मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अप्रैल।
आज जिला मुख्यालय के नजदीक के बेलसोंडा में एक ही परिवार के दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। 
शुक्रवार को बेलसोंडा गांव में परिवार के एक बुजुर्ग की मौत कोरोना की वजह से जिला अस्पताल में हुई तो उनकी बहू की मौत घर में। 

जांच में डाक्टरों ने महिला की मौत का कारण कोरोना संक्रमण बताया है। ससुर और बहू दोनों के शवों को कोरोना गाईड लाईन के तहत जिले के अधिकारियों और डाक्टरों की टीम अंतिम संस्कार के लिए ले गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके परिवार में कुछ सप्ताह पहले बरसी का कार्यक्रम था। ग्रामीण अंदाजा लगा रहे हैं कि उसी दौरान संक्रमित हुए होंगे। बहरहाल जांच जारी है।

 


अन्य पोस्ट