महासमुन्द

महासमुंद, 1 अप्रैल। एक अप्रैल को ग्राहकों के लिए बैंक में लेनेदन बंद है। बैंक के कर्मचारी इस दिन बैंक में ड्यूटी कर रहे हैं। आज वित्तीय वर्ष का पहला दिन होने के कारण लेखबंदी का काम हो रहा है। इसलिए ग्राहकों का लेनेदन बैंक से बंद रहता है।
इसके बाद तीन दिनों तक बैंक अवकाश के कारण बंद रहेगा। दो तारीख को गुडफ्राइडे, तीन अप्रैल को पहला शनिवार और चार अप्रैल को रविवार अवकाश है। इसलिए बैंक बंद रहेगा। अब सीधे 5 तारीख को बैंक खुलेगा। वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना मार्च समाप्त हो गया है, लेकिन इस बार रेगुलर कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में जमा नहीं हुआ है। बैंक में वित्तीय सम्बंधित काम काज जारी है। आज बैंक बंद रहेगा, लेकिन कर्मचारी काम करेंगे।
गुरुवार को एक साल का लेखा-जोखा का लेखबन्दी होगा। इसके बाद ही नए वित्तीय वर्ष का लेनेदन शुरू होगा। इसलिए रेगुलर कर्मचारियों को वेतन का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि कोषालय में अभी तक वेतन बिल जमा नहीं हुआ है। जिला कोषालय अधिकारी डीपी वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष के अंतिम में लेखा-जोखा का आडिट होता है। इसलिए इस बार वेतन चार अप्रैल के बाद जमा होंगे। अभी तक किसी भी डीडीओ ने बिल नहीं भेजा है। वेतन का बिल दफ्तरों में बिल आना शुरू हो जाएगा।