महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अप्रैल। संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने कल आज जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय निगम के संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में हितग्राहियों को ऋण एवं वाहन वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत्यावसायी सहकारी समिति के सहायक आयुक्त एन आर देवांगन ने बताया कि जिले में कुल 14 इकाई के लिए 40 लाख 40 हजार 300 रुपए का ऋण वितरण किया गया है। इनमें अनुसूचित जाति के अंतर्गत तहसील बागबाहरा के ग्राम सोनापुटी निवासी पुराणिक निराला को ट्रैक्टर ट्राली के लिए इकाई लागत 8 लाख 71 हजार रुपए का ऋण वितरण किया गया।
इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत पिथौरा तहसील के ग्राम ठाकुरदियाकला निवासी मनोज कुमार दीवान को ट्रैक्टर ट्राली के लिए इकाई लागत 9 लाख आठ हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया। महासमुंद तहसील के ग्राम जोबाकला निवासी कुलदीप कुमार दीवान को गुड्स कैरियर के लिए इकाई लागत 6 लाख 25 हजार 300 सौ रुपये का ऋण, बागबाहरा तहसील के ग्राम खैरटकला निवासी हिरण कुमार एवं बसना तहसील के ग्राम खुसरुपाली निवासी ओमप्रकाश सिदार को स्माल बिजनेस में दो इकाई के लिए इकाई लागत तीन लाख रुपये का ऋण एवं ग्राम परसाडीह निवासी राजकुमार धीवर को स्माल बिजनेस के एक इकाई लागत के लिए दो लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया।
इसी तरह ग्राम खुशरूपाली निवासी लोकेश कुमार ठाकुर एवं ग्राम परसाडीह के आदिवासी महिला सशक्तिकरण की सदस्य कुमारी नीलम तथा अनुसूचित जाति अंतर्गत बागबाहरा निवासी कुमारी वैदेही महानंद को स्मॉल बिजनेस के एक इकाई के लिए एक एक लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।
सरायपाली निवासी आकाश पात्रों, नसीब पात्रा, कपिल बेहरा एवं सूरज कलेत को सफाई कामगार स्कीम अप टू के चार इकाई के लिए एक-एक लाख रुपए का ऋण एवं सफाई कामगार वर्ग महिला अधिकारिता के एक इकाई के लिए ममता डोगरी को एक लाख का ऋण प्रदाय किया गया।