महासमुन्द
बोर्ड परीक्षा, 15 दिन शेष
01-Apr-2021 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 1 अप्रैल। बोर्ड परीक्षा को केवल 15 दिन ही रह गए हैं। आगामी 15 अप्रैल से दसवीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए प्रदेश स्तर के साथ-साथ जिला स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। बोर्ड ने निर्देशित किया है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले विद्यार्थियों को अन्य विद्यार्थियों के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उसके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पर्वेक्षक भी पृथक से नियुक्त होंगे। इस दौरान पयर्वेक्षक पीपीटी कीट के साथ कमरें में रहेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद पॉजिटिव आने वाले विद्यार्थियों का आंसरशीट अलग से लिफाफे में सील बंद कर थाने में रखा जाएगा।
उसके उत्तरपुस्तिका में स्पष्ट कोरोना पॉजिटिव अंकित किया जाना है और इसकी जानकारी भी बोर्ड को भेजा जाना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे