महासमुन्द

मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए विवि छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत
01-Apr-2021 4:25 PM
मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए विवि छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत

महासमुंद, 1 अप्रैल। महाविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। अब परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। इसमें से 3 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क के साथ व 12 अप्रैल तक निर्धारित व विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए जाएंगे।

यह आदेश सभी महाविद्यालयों में चस्पा कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। च्वाईस सेंटरों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो गई थी। पूर्व में जारी अंतिम तिथि को देखते हुए छात्र-छात्राओं ने पहले से ही आवेदन कर लिया है। अब वर्तमान में तिथि बढऩे से जो विलंब शुल्क में भरने वाले थे, उन्हें बड़ी राहत मिली है। अब वे 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भरकर कॉलेज में जमा कर सकते हैं। माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश देवांगन ने बताया कि जो भी छात्र महाविद्यालय की मुख्य परीक्षा में आवेदन नहीं किए हैं, वे 3 अप्रैल तक कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट