महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अप्रैल। देश में कोविड से सुरक्षा के लिए आज से चौथे चरण की शुरुआत हो रही है। इसके तहत 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा जिले भर में 100 सेशन लगाया गया है। इस चरण में इस आयु वर्ग के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी।
वे अपने सुविधा के अनुसार किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपनी आईडी के साथ पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अरविंद गुप्ता ने बताया कि जिले भर में 45 वर्ष से अधिक के 2 लाख 4282 लोगों को टीका लगाया जाना था। लेकिन इनमें से 1 लाख लोगों को तीसरे चरण में ही टीका लगाया जा चुका है। ये 1 लाख लोग 45 से 59 आयु वर्ग के बीमार लोग हैं, जो तीसरे चरण के वैक्सीनेशन का लाभ ले चुके हंै। अब सिर्फ 1 लाख लोग ही चौथे चरण में हमारे टारगेट में होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से जिला अस्पताल में कोवैक्सीन टीका लगाना शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि को वैक्सीन को सिर्फ जिला अस्पताल में ही लगाए जाने का निर्देश मिला है। इसलिए किसी अन्य सेंटर में अभी सिर्फ कोवि शील्ड की लगाया जाएगा। महासमुंद जिले में चौथे चरण के लिए 100 सेशन चालू हुए हैं। इन केंद्रों में बांकी के चरण के टीकाकरण भी चलते रहेगा। गौरतलब है कि कल बुधवार को जिले भर में 99 सेशन में टीकाकरण हुआ। जिसमें 3339 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं मंगलवार को 6471 लोगों को टीका लगाया गया है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविशील्ड के पहले व दूसरे डोज के बीच 6 से 8 सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है। लेकिन दूसरा डोज आठ सप्ताह से अधिक के अंतराल में नहीं लगाया जाना है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छग शासन द्वारा कोविशील्ड टीके के पहले डोज से 6 से 8 सप्ताह के अंतराल में कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया है। वहीं कोवैक्सीन पहले की तरह ही निर्धारित अवधि के अनुसार लगाई जाएगी।