महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अप्रैल। महासमुंद जिले के पड़ोसी वन परिक्षेत्र देवपुर मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित जंगलों में भयंकर आग लगी। इस भीषण अग्निकांड को रोकने क्षेत्र में वन रक्षक से डीएफओ तक कोई अफसर मुख्यालय में नहीं थे। वन क्षेत्र के आसपास केलोगों ने अफसरों को मोबाइल लगाकर घटना की जानकारी देने का प्रयास किया पर सभी ने अपने मोबाइल बंद रखे थे।
जानकारी के अनुसार देवपुर मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित जंगल में विगत 24 घंटे से भयंकर आग लगी हुई है। आसपास के ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम यादव डिप्टी रेंजर, वन रक्षकों को देने की कोशिश की गई लेकिन किसी के भी नंबर से संपर्क नहीं हो पाया। लिहाजा गुरुवार सुबह तकआग को बुझाई नहीं जा सकी है।
ग्रामीणों के अनुसार जब निचले स्तर के अधिकारियों को आग लगने की सूचना पर संपर्क नहीं हो पाया तब ग्रामीणों ने वनमंडल अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।