महासमुन्द

गोधन न्याय योजना से जुडक़र दोहरा लाभ ले परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहीं 19 महिलाएं
31-Mar-2021 4:41 PM
गोधन न्याय योजना से जुडक़र दोहरा लाभ ले परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहीं 19 महिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मार्च।
नगर पंचायत पिथौरा के 19 महिलाएं गोधन न्याय योजना से जुड़ कर दोहरा लाभ कमाकर अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थित भी मज़बूत कर रही है। ये मेहनती महिलाएं रोज़ सुबह होते ही अपना रिक्शा लेकर नगर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन कर उससे वर्मी खाद, सीडबाल बना रही है । 

नगर पालिका अधिकारी महेंद्र गुप्ता ने बताया कि गोधन न्याय योजना से जुडक़र मॉस्किटो फ्यूज़ ईन डोर आऊट डोर के साथ ही पूजा धूप और कंडा बना रही है। मॉस्किटो फ्यूज़ छोटा एवं बड़ा साईज का यह उत्पाद गोबर भूसी, नीम के पत्ती तथा डोरी तेल सी फाक्स द्रव्य को मिलाकर तैयार किया जा रहा है, जो घर के अंदर तथा बाहर गार्डन गली खुली जगह में जला कर छोडऩे के बाद इसके हानि रहित धुएं से मच्छर भाग जाते हैं या पूरी तरह से मर जाते हैं। स्थानीय बाज़ार में इसकी मांग होने लगी है। समूह की महिलाओं ने बताया कि कम खर्च मे निकाय द्वारा फागिंग भी किया जा सकता है। ये आसानी से जलेगी। फॉगिंग मशीन से निकलने वाले डीज़ल धुएं से सास मे तकलीफ  तथा आंखों में जलन होती है। इसके निकले धुएं से आखों में जलन नहीं होगी तथा शरीर के लिए हानिकारक नहीं है। हर व्यक्ति आसानी से उपयोग कर सकता है। इसका घर उपयोग के लिए छोटा साइज न्यूनतम मूल्य 05 रूपयेे तथा बाहर उपयोग के लिए बड़ा साईज मूल्य 15 रुपए है।

स्वच्छता दीदियां पिथौरा में पूजा के उपयोग के लिए धूप भी बना रही है। यह उत्पाद गोबर भूसी धूप तथा सुगंधित द्रव्य को मिलाकर तैयार किया जा रहा है ,जो घर के प्रतिदिन के पूजा में उपयोगी ओर सुगंधित तथा होम धूप के लिये उपयोगी होगा आसानी से जलेगी। इसके धुएं से आखों में जलन नहीं होगी। वहीं नगर पंचायत पिथौरा गोधन न्याय योजना में स्वसहायता समूह द्वारा सीड बाल में वर्मी कमपोस्ट के बीच में आम, सागोन, नीम, करंज, नीबू, संतरा आदि बीजों को डाला गया है, जिसे बरसात के समय में जंगल, पार्क, स्ट्रीट के अगल बगल खुली मैदान में डालने से पौधरोपण की जगह स्वंय से ये उपजेंगे। जो पर्यावरण को बचाए रखने में सहायक होंगे। जिसका मूल्य तीन रुपए ही रखा है ताकि सभी फायदा उठा सके। 


अन्य पोस्ट