महासमुन्द

10वीं प्री बोर्ड परीक्षा पश्चात पालकों ने देखी बच्चों की उत्तर पुस्तिका
31-Mar-2021 4:39 PM
10वीं प्री बोर्ड परीक्षा पश्चात पालकों ने देखी बच्चों की उत्तर पुस्तिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मार्च। 
नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा में पालक शिक्षक मीटिग आहुत हुई।  कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पालकों को अपने बच्चों की उत्तर पुस्तिका अवलोकन करने हेतु बुलाया गया।
 ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द 10 वीं कक्षा में 27 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बोर्ड परीक्षा के निर्धारित मापदण्डों, ब्लूप्रिंट के आधार पर बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर विषय शिक्षकों के द्वारा प्रश्नपत्र तैयार कर स्थानीय स्तर पर प्रिंट कर प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया। परीक्षा के पूर्व छात्रों का स्तर जांचने के उद्वेश्य प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। प्री बोर्ड परीक्षा के उत्तर  पुस्तिकाओं के मुल्यांकन पश्चात छात्रों को उनके उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया गया। पालकों को भी अपने बच्चों के स्तर का आंकलन कराने के उद्वेश्य से पालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए पालक मास्क लगाकर संस्था में उपस्थित हुए कक्ष में प्रवेश के पूर्व हाथ सेनेटाइज किया गया। पालकों ने बारी-बारी से अपने बच्चों के सभी विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। 
 


अन्य पोस्ट