महासमुन्द

धारा 144 के बीच होलिका दहन चप्पे-चप्पे पर टोह लेती रही पुलिस
31-Mar-2021 4:30 PM
धारा 144 के बीच होलिका दहन चप्पे-चप्पे पर टोह लेती रही पुलिस

कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मार्च।
कोरोना संक्रमण के बीच लोगों ने कोरोना की गाइड लाइन के साथ रविवार को होलिका दहन किया। संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी थी। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र में 9 व अन्य थानों क्षेत्रों में एक-एक एक्स्ट्रा पेट्रोलिंग वाहन गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। पुलिस इस बार कैमरे से शहर के अंदर गतिविधियों पर नजर रख रही थी साथ-साथ जगह-जगह पुलिस के जवान वीडियोग्राफी भी कर रहे थे। कोविड के मद्देनजर इस बार होली का त्योहार एकदम फीका दिखा। बाजार में भी उम्मीद से कम भीड़ देखी गई। 

सीएमएचओ डॉ.एनके मंडपे के मुताबिक जिले में होली के अवसर पर सभी आपात स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मुहैय्या कराई गई। अस्पताल में चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, एंबुलेंस व अन्य सभी सुविधाएं 24 घंटे जारी रहीं। कोरोना के कारण इस बार होली बाजार में पहले जैसा रंग देखने को नहीं मिला। बाजार पूरी तरह से फीकी रही। लोग सिर्फ  गुलाल व सूखे रंगों की ही खरीदी करते रहे। इस दौरान बिकने वाले मास्क, टोपियां व अन्य कई चीजों की बिक्री बहुत कम हुई। कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में पाबंदी लगा गी थी। ऐसे में शहर में होने वाले बड़े व छोटे सभी प्रकार के होली मिलन समारोह इस बार नहीं हुआ। शहर में कई सालों से हो रहे हास्य-परिहास वाले कार्यक्रम झांय झिपिंग, शिक्षक संघ का होली मिलन समारोह व अन्य कई आयोजनों को आयोजकों ने गाइड लाइन का पालन करते हुए रद्द कर दिया। 

होली के दिन भी मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को नगर पालिका ने चालानी कार्यवाही कर 500 रुपए का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा बाइक पर तीन लोगों के सवार करने व हुड़दंग करने वालों पर चालानी की कार्रवाई की गई। पर्व के मद्देजनर शहर के 18 चौंक-चौराहों पर पुलिस की फिक्स पाइंट बनाया गया। जहां पुलिस के आरक्षक, हवलदार व अन्य अधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे। महासमुन्द शहर में 9 पेट्रोलिंग टीम के साथ अन्य थाना क्षेत्रों में 2 पेट्रोलिंग पार्टी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही। पेट्रोलिंग पार्टी सभी जगह घूम-घूमकर वीडियो के माध्यम से कंट्रोल रूम में स्थिति का जायजा रखने के लिए वीडियो देते रहे। इस बार लोगों से गोकाष्ठ से होलिका जलाने की अपील की गई थी। शहर के कई इलाकों ने इस बार लकड़ी के बजाए लोगों ने महिलाओं द्वारा गोबर से निर्मित गोकाष्ठ जलाकर होलिका दहन किया गया। कोरोना की वजह से इस बार शहर में 10 से 15 जगहों पर ही होलिका दहन किया गया। 
 


अन्य पोस्ट