महासमुन्द

महासमुंद, 28 मार्च। जिला हैंडबॉल संघ के 2 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित खिलाडिय़ों ने शनिवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महासमुंद जिले से आशीष कुशवाहा व मनीष चंद्राकर का चयन इंदौर में आयोजित 49वी सीनियर पुरुष प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता 30 मार्च से 3 अप्रैल 2021 तक आयोजित है। राज्य के टीम में सभी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी महासमुंद जिला की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य हैंडबॅाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
दोनों ही खिलाडिय़ों के चयन होने पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर अध्यक्ष नपा महासमुंद, रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष महासमुंद कांग्रेस कमेटी, कृष्णा चंद्राकर नपा उपाध्यक्ष महासमुंद, राशि महिलांग नेताप्रतिपक्ष नपा महासमुंद, प्रदीप चंद्राकर, बाबी जिंदल, भूपेश पोपट, दिलीप कृष्णानी,एस चंद्रसेन, दिलीप चंद्राकर,लवेश चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, राजेश शर्मा, नुरेन चंद्राकर,गौरव चंद्राकर आदि ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।