महासमुन्द

कन्नौजे सेन सेवा समिति का राज्य स्तरीय महाधिवेशन
28-Mar-2021 2:34 PM
 कन्नौजे सेन सेवा समिति का राज्य स्तरीय महाधिवेशन

ईश्वरी ठाकुर महासमुंद अध्यक्ष  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 मार्च।
गत दिनों छग कन्नौजे सेन सेवा समिति द्वारा राज्य स्तरीय महाधिवेश का आयोजन खरोरा में विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में अनिता योगेन्द्र शर्मा विधायक धरसींवा उपस्थित थी। 
कार्यक्रम में अध्यक्षता नगर पंचायत खरोरा अनिल सोना ने की। विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि नाई सेन समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में सेन समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सेन समाज ही एक ऐसा समाज है जो हर व्यक्ति के सुख दुख में सहभागी होता है। समाज के लोगों से अपील करते हुये कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है।

इस अवसर पर राज्य स्तरीय महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें ईश्वरी ठाकुर महासमुंद अध्यक्ष, गायत्री सेन महासमुंद, गोदावरी सेन रायपुर, भूपेश्वरी सेन अर्जुनी उपाध्यक्ष चुनी गई। इसी प्रकार पिंकी सेन नारा महासचिव,लीला सेन रायपुर, गोमती सेन खरोरा सचिव, दुलारी सेन बलौदाबाजार को कोषाध्यक्ष के रूप में चुनाव किया गया। अन्य पदों पर बाद में सहमति बनाई जावेगी। सायंकालीन सत्र में मोना सेन की सुमधुर प्रस्तुति एवं चरौदा से सुवा नृत्य की प्रस्तुत ने कार्यक्रम को नई ऊंचाईयां प्रदान की। महाधिवेशन की सफलता में प्रांतीय अध्यक्ष प्रहलाद सेन, उपाध्यक्ष मिथलेथ सेन, अमरनाथ सेन, बिसहत सेन, चिंताराम लिमतरिहा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष फत्तेलाल सेन, कांति भूपेन्द्र सेन,अर्जुन सेन, रेवाराम ठाकुर, जयकुमार ठाकुर,कमलेश कुमार ठाकुर, जागेश्वर सेन आदि का विशेष योगदान रहा। 
 


अन्य पोस्ट