महासमुन्द

महासमुंद, 28 मार्च। कोरोना के बड़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए एनएसयू आई के प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष शाहबाज राजवानी के नेतृत्व चलाई एक अनोखी मुहिम बिना मास्क नगर में घूम रहे लोगों को गुलाब फूल देकर मास्क पहनने की अपील की। लोगों को मास्क गुलाब का फूल भेंट कर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाइड लाइन के पालन करने की अपील की।
जिलाध्यक्ष शाहबाज राजवानी ने बताया कि एनएसयूआई के छात्र लोगों को कोरोना के बढ़ते प्रभाव से सचेत करने के उद्देश्य से एक जन जागरूकता अभियान चलाकर बिना मास्क घर से बाहर निकलने वाले लोगो से गुलाब का फूल व मास्क भेंट कर मास्क लगाने व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
जिसमें प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष शुभम चन्दाकर, तेजा साहू,अब्दुल सुफियान, सितेश साहू, वासु मिश्रा,दामू साहू, सनी यादव, हिमांशु सिंह, सोमेश्वर साहू, पवन कन्नौजे, दुर्गेश यादव, गुलशन साहू, बबलू कनौजे आदि उपस्थित थे।