महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 मार्च। होली पर्व के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम महासमुंद शहर सहित जिले में किराना व मिठाई दुकानों में छापामार कार्रवाई के लिए उतर गई है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दुकानों से सामानों की सैंपल ले रहे हैं।
मिठाई दुकानों में भी टीम दबिश देकर नमूना ले रही है। अभिहित अधिकारी एवं महासमुंद एसडीएम सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि होली के त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य पदार्थों और मिठाईयों के नमूने के साथ-साथ जांच के निर्देश दिये गये थे। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीलम ठाकुर और ज्योति भानू ने पिछले 3 दिनों में महासमुंद जिले के 38 दुकानों में छापामार कार्रवाई की।
कई दुकानों में रेंडम चेकिंग भी की गई। इन 38 दुकानों में से 16 नमूने भी लिए गए, जिसमें 11 लीगल और 5 माइक्रोबॉयोलॉजी सेम्पल एकत्र किए हैं। इन सेंपलों में लड्डू, सोनपापड़ी, गुलाब जामुन, मैदा मिठाई और बेसन सहित कई खाद्य पदार्थो के नमूने शामिल हैं। लिए गए नमूनों को परीक्षण के लिए इंदौर और रायपुर भेजा जाएगा। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को मिलावट नहीं करने की सख्त चेतावनी भी दी गई है। यदि ऐसा करते कोई दुकानदार पाया गया तो उस पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।