महासमुन्द

45 प्लस वाले, बीमार लोगों को वैक्सिनेशन के लिए परिचय पत्र लाना अनिवार्य
27-Mar-2021 4:59 PM
45 प्लस वाले, बीमार लोगों को वैक्सिनेशन के लिए परिचय पत्र लाना अनिवार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मार्च।
केंद्र सरकार ने कोविड.19 से बचाव के लिए गत 16 जनवरी से विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की थी, जो चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तीसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी और चौथे चरण की शुरुआत 1 अप्रैल को होने जा रहा है। 

आगामी 1 अप्रैल से होने वाले वैक्सीनेशन में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा, जिन्हें वैक्सीन सेंटर में सिर्फ अपना परिचय पत्र लेकर जाना होगा।  वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तीसरे चरण में 60 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्ग व 45 प्लस से 59 आयु वर्ग के अधिक बीमार लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसमें 60 प्लस आयु वाले लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ रही है, लेकिन 45 प्लस वाले बीमार लोगों को यह प्रमाण पत्र अनिवार्य है। 

महासमुन्द जिले में चौथे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए स्वास्थ्य विभाग मे वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज शुरू कर दिया है। अधिकारी बताते हैं कि वर्तमान समय में 80 सेंटर वैक्सीनेशन के लिए डेवलप हैं। लेकिन विभिन्न परिस्थितियों व सैच्यूरेटेड सेंटर के कारण रोजाना इन सेंटर की संख्या को कम.ज्यादा किया जाता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता बताते हैं कि जैसा अभी 60 प्लस आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैए वैसे ही 1 तारीख से होने वाले वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी टीके लगाए जाएंगे। लाभार्थी को अपना परिचय पत्र, जिसमें आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइंस के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना होगा।

जिले में पहले चरण की शुरुआत 3 सेंटर के साथ हुई थी। 16 जनवरी को जिले में सिर्फ  3 स्थानों से फ्रंट लाइन वर्कर व हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया था। इन सेंटर को तीसरे चरण के बाद से धीरे-धीरे बढ़ाया गया। बीते 1 मार्च को तीसरे चरण में शुरुआत सिर्फ  जीएनएम सेंटर से हुई थी। महीने के अंत तक आते-आते 80 सेंटर तक पहुंच गए हैं। अधिकारी बताते हैं कि चौथे चरण के वैक्सीनेशन के लिए किसी का भी चिन्हांकन नहीं किया जाएगा। लाभार्थी अपने साथ परिचय पत्र लाएंगे, जिससे उम्र वेरिफाइ हो जाएगा। उनका रजिस्ट्रेशन करके टीका लगाया जाएगा। चौथे चरण की शुरुआत के साथ ही किसी को भी मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर पहुंचने की जरूरत नहीं होगी।


अन्य पोस्ट