महासमुन्द

अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ा
27-Mar-2021 4:58 PM
अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ा

20 से अधिक घरों का फ्रीज-कूलर जला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मार्च।
ग्राम कोसरंगी के भाठागांव में 11 केवी तार के संपर्क में एलटी तार के आ जाने से गांव के 20 से अधिक ग्रामीणों के घरों में अचानक वोल्टेज हाई हो गया। इसके चलते कई ग्रामीणों के घरों में घरेलुू उपकरणों में आग लग गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से गांव में दहशत का माहौल है। साथ ही ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विद्युत विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में घरेलू उपकरणों के नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा।

इस मामले में जनपद सदस्य प्रतिनिधि लोकेश चंद्राकर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस मामले में कार्यपालन अभियंता तेजराम धीवर ने बताया कि लेन टाप लाइन लंबा था इसलिए बार-बार परेशानी आ रही थी। सूचना मिलने के बाद एक खंभा लगाकर सुधार कर लिया गया है। अब परेशानी नहीं होगी।

ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार की शाम ग्रामीण अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तभी अचानक हाई वोल्टेज प्रवाहित हुआ और गांव के 20 से अधिक घरों में अचानक से लाइट उड़ गया। कई घरों में बिजली के उपलकरण जलने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन घरों में 12 से अधिक फ्रीज और 10 से अधिक टीवी खराब हो चुके हैं। समाजसेवी लोकेश चंद्राकर ने कहा कि घटना के तत्काल बाद विद्युत विभाग को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक मुआवजा प्रकरण तैयार नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि जल्द मुआवजा प्रकरण तैयार नहीं किए जाने की स्थिति में विभाग के खिलाफ  ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। लोकेश के मुताबिक 16 मार्च को इसी प्रकार की घटना घटी थी, जिसके बाद कोसरंगी के सरपंच व ग्रामीणों ने संभागीय अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल महासमुंद को लिखित में मामले की शिकायत की थी। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने शिकायत को संज्ञान में नहीं लिया और गुरूवार की शाम एक बार फिर से दोनों तार के टकराने से वोल्टेज अचानक बढ़ गया और इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पढ़ा।
 


अन्य पोस्ट