महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मार्च। क्षेत्र के प्रमुख देवी मंदिर में कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही मंदिर समिति अप्रैल में आने वाले चैत्र नवरात्रि के लिए मनोकामना ज्योत जलाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर समितियों को अभी प्रशासन के गाइड.लाइन का इंतेजार हैए जिसके आधार पर वे पर्व के लिए व्यवस्थाएं कर पाएंगे।
हिंदू पंचाग के अनुसार इस बार गुड़ी पड़वा व चैत्र नवरात्रि आरंभ 13 अप्रैल से हो रहा है। महामाया मंदिर महासमुन्द के पंकज तिवारी बताते हैं कि माता इस बार भी मंगलवार होने के कारण घोड़े पर सवार होकर आएंगी। इस बार पूरे 9 दिन लोगों को माता की आराधना करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
खल्लारी माता मंदिर का परिसर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। यह निर्णय समिति ने प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लिया है। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर ने बताया कि हमारे द्वारा चैत्र नवरात्रि में मनोकामना ज्योत जलाने की तैयारी की जा रही है।
इसी तरह बागबाहरा स्थित मां चंडी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष दानवीर शर्मा बताते हैं कि इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओँ को प्रवेश तो नहीं है लेकिन वे बाहर से ही खड़े होकर माता का दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित करने की तैयारी कर रहे हैं। बांकि प्रशासन के गाइड.लाइन का इंतेजार है जिसके आधार पर ही नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा।