महासमुन्द

12 लाख आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के विपरीत 26 दिनों में बने सिर्फ 3 लाख 41 कार्ड
27-Mar-2021 4:56 PM
 12 लाख आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के विपरीत  26 दिनों में बने सिर्फ 3 लाख 41 कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मार्च।
बीते 1 मार्च से जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान की शुरुआत हुई थी, जिसमें जिले के लोगों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड च्वाइस सेंटर में बनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 12 लाख आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के 26 दिन बीतने के बाद जिले में सिर्फ 3 लाख 41 हजार से अधिक लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है। इस काम में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर डोमन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए।  इस अभियान की अंतिम तिथि 31 मार्च थीए जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।

जिला कार्यक्रम समन्यवयक ओम प्रकाश धुरंधर ने बताया कि जिले के रजिस्टर्ड च्वाइस सेंटर में कुछ दिन सर्वर बहुत स्लो था। इसलिए सुबह 5 से 10 बजे तक व शाम को 6 से 10 बजे तक कैंप के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। हालांकि च्वाइस सेंटर के लोग पूरे दिन भी कार्य करते हैं लेकिन हम लोगों को इस समय में भी बुला रहे हैं। सीजी स्वान के ई.जिला प्रबंधक भूपेन्द्र अंबिलकर ने बताया कि जिले में 658 लोक सेवा केन्द्र पंजीकृत हैं। इनमें से 579 ग्रामीण वीएलई द्वारा आयुष्मान कार्ड बायोमेट्रिक करने का कार्य किया जा रहा है और 79 ग्रामीण वीएलई द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है।  अभियान के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डा.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों व ग्रामों में शिविर आयोजित कर नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आपके द्वार आयुष्मान अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के वीएलई को आयुष्मान कार्ड बायोमेट्रिक कार्य में गति लाने और जिन वीएलई द्वारा आयुष्मान कार्ड ई.केवायसी का कार्य नहीं किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षदों, ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंच व पंच के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को इस अभियान के फायदे बताकर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
 


अन्य पोस्ट