महासमुन्द

जमीन रजिस्ट्री कराने वाले रविवार को भी संपूर्ण दस्तावेज के साथ दफ्तर पहुंच सकते हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता महासमुंद, 27 मार्च। इस बार रविवार को भी पंजीयन के लिए दफतर खुला रहेगा। वित्तीय वर्ष का अंतिम चार दिन में रविवार अवकाश होने के कारण विभाग की ओर से लोगों को बढ़ी राहत दी जा रही है। रजिस्ट्री कराने वाले रविवार को भी संपूर्ण दस्तावेज के साथ दफ्तर पहुंच सकते हैं। जिला पंजीयक ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले रविवार अवकाश के दिन भी पंजीयन के लिए दफ्तर खुला हुआ था। जमीन खरीदी बिक्री में इस साल रिकार्ड तोड़ पंजीयन हुए हैं। पांच सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब लक्ष्य से अधिक राजस्व आया है। कोरोना काल में रुके हुए दस्तावेजों की इस साल रजिस्ट्री हुई है। वहीं छोट भूखंडों की रजिस्ट्री से भी राजस्व बढ़ा है। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में चार दिन शेष है। इस साल 40 प्रतिशत अधिक राजस्व की वसूली होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला पंजीयक दीपक मंडावी का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि लक्ष्य से अधिक खरीदी बिक्री हुई है।
इस बार लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। अभी चार दिन और शेष है। शासन की ओर से विभाग को इस वर्ष 30 29 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला है। इसके एवज में इस बार 8300 दस्तावेजों की रजिस्ट्री कर 30 60 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी चार दिन और शेष हंै। इस साल 40 प्रतिशत अधिक राजस्व की प्राप्ति होने की संभावना है।
पिछले पांच सालों में विभाग लक्ष्य कभी पूरा नही ंकर पाया है, लेकिन इस साल कोरोना काल होने के बाद भी ऐसा हुआ कि विभाग ने लक्ष्य ही पूरा कर लिया है। इसका ज्यादा असर छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री की छूट मिलना सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। वहीं पिछले वर्ष रुके हुए दस्तावजों की भी रजिस्ट्री इसी वर्ष हुई है। विभाग का कहना है कि जमीन की कीमतें बढऩे से खरीदी बिक्री में असर पड़ता है। हालांकि कीमतों में इजाफा न होने के बाद भी लोगों ने रुचि नहीं दिखाई।