महासमुन्द

संबलपुर मंडल ने जोनल स्तर पर 7 उत्कृष्ठता शील्ड हासिल की
27-Mar-2021 4:53 PM
 संबलपुर मंडल ने जोनल स्तर पर  7 उत्कृष्ठता शील्ड हासिल की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मार्च।
रेल कर्मचारी पिछले वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं। संबलपुर मंडल ने जोनल स्तर पर 7 उत्कृष्ठता शील्ड हासिल किए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उक्त बातें सबंलपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने 65वें रेलवे सप्ताह समारोह में कही। शुक्रवार को यह समारोह संबलपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जहां रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

समारोह में रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि 8 स्टेशनों पर एफओबी की व्यवस्था, 14 स्टेशनों के परिसंचारी क्षेत्रों में सुधार, 7 स्टेशनों पर अतिरिक्त पीएफ आश्रय स्थल, 7 स्टेशनों पर प्रतीक्षालयों में सुधार, 15 स्टेशनों पर दिव्यांग अनुकूल शौचालय की व्यवस्था, अलग-अलग स्टेशनों पर 5 नए एटीवीएम कियोस्क, 51 स्टेशनों पर वाई.फाई कनेक्शन लगाए गए। वहीं 11 स्टेशनों पर स्टेशन बुकिंग एजेंट एसटीबीए नियुक्त किए गए। बरगढ़ और बरपाली के बीच सिंगल लाइन पर एक इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम शुरू किया है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुए कर्मचारी रेलवे सप्ताह समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक एलवीएसएस पात्रुडु ने रेल सप्ताह समारोह के महत्व पर विस्तार से बताया। वहीं समारोह में 116 कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। 

समारोह में अतिथि के तौर पर पूर्व तट रेलवे महिला कल्याण संगठन संबलपुर की अध्यक्ष ईशा मलिक, उपाध्यक्ष स्वर्णलता पात्रुडु के साथ समारोह के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी युसूफ कबीर अंसारी, सौवीक साहा के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 
 


अन्य पोस्ट