महासमुन्द

12 दिनों में 4 सौ कोरोना संक्रमित मिले, शुक्रवार को मिले 70, एक मौत
27-Mar-2021 4:39 PM
 12 दिनों में 4 सौ कोरोना संक्रमित मिले, शुक्रवार को मिले 70, एक मौत

पिथौरा व्यवहार न्यायालय में 4 संक्रमित मिले 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मार्च।
मार्च महीने के पिछले 12 दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन 12 दिनों में जिले में कोरोना के 400 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो हमारा जिला कोरोना के मामले में एक बार फिर से जनवरी की स्थिति पर पहुंच गया है। जनवरी महीने में महासमुंद जिले में कुल 872 पॉजिटिव प्रकरण सामने आए थे। 

इस दौरान मरीज मिलने की औसत 28 पॉजिटिव प्रतिदिन थी, लेकिन मार्च के इन 12 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना 33 मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मार्च महीने में इन 26 दिनों में कोरोना के कुल 469 मामले सामने आए हैं। इनमें से शुरुआती 14 दिनों में केवल 69 मरीज मिले थे, लेकिन इसके बाद 15 से 26 मार्च तक इन 12 दिनों में 400 मरीजों की पहचान हुई है। शुरुआती दिनों में केवल 2 की मौत हुई थी, लेकिन पिछले 12 दिनों में 4 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। 

व्यवहार न्यायालय पिथौरा में 4 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। न्यायालय में चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर 31 मार्च तक के लिए सामान्य कामकाज स्थगित रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकरण में पक्षकारों और अधिवक्ताओं की उपस्थिति आवश्यक नहीं होगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 70 पॉजिटिव मिले हैं जिसमें सर्वाधिक 30 मरीज महासमुंद ब्लॉक से है। वहीं बागबाहरा विकासखंड से 19, पिथौरा में 10, बसना में 9 और सरायपाली में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कल शुक्रवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

 बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति लीवर की समस्या को लेकर मेकाहारा में भर्ती था। वहां इलाज के दौरान ही उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुआ। इलाज के दौरान 26 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। इस तरह जिले में मौत के आंकड़ा 154 पहुंच गया है। कल शुक्रवार को महासमुंद जिले में 16 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पताल में 3 मरीज भर्ती हुए। इसके साथ ही भर्ती मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है


अन्य पोस्ट