महासमुन्द

बस मालिकों ने बढ़े किराए की सूची बसों से हटाया
27-Mar-2021 4:35 PM
बस मालिकों ने बढ़े किराए की सूची बसों से हटाया

पुरानी दर पर ही किराया लेंगे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 मार्च।
बस मालिक अब बढ़ाया हुआ किराया यात्रियों से नहीं वसूलेंगे और फिर से पुराने यानी शासन द्वारा जारी रेट लिस्ट के हिसाब से परिचालक यात्रियों से किराया लेंगे। 
‘छत्तीसगढ़’ में छपी खबर के बाद  दूसरे दिन स्वयं बस मालिकों ने नए रेट लिस्ट को हटाकर पुराने रेट लिस्ट के हिसाब से परिचालकों को यात्री किराया लेने को कहा है। पिछले चार-पांच दिनों से बस मालिकों ने बढ़ते डीजल की कीमतों को देखकर स्वयं बैठक कर यात्री किराया बढ़ा दिया था। जिसकी जानकारी न तो शासन को दी थी और न ही जिला परिवहन के अधिकारियों को। बढ़े किराए को लेकर परिचालक संघ भी लगातार बस मालिकों के विरोध में थे। लेकिन मालिकों ने धमकाते हुए ज्यादा किराया लेने को कहा था। लिहाजा यात्रियों को भी आए दिन परिचालकों से बढ़ेे किराए को लेकर दो-दो बात होती थी। पर अब यात्रियों को बढ़ा किराया देने की जरूरत नहीं है। बस मालिकों ने पूर्व में शासन द्वारा जारी रेट लिस्ट को चस्पा कर दिया है।

महासमुंद से रायपुर जाने व आने के लिए सप्ताहभर पहले 55 रूपए लिया जाता था। पिछले चार पांच दिनों से बस मालिकों ने इस रूट का किराया बढ़ाकर दिया था। यानी रायपुर जाने के लिए यात्रियों से 60 रूपए वसूली करते थे। अब खबर प्रकाशन के बाद फिर से शासन द्वारा जारी किराया 55 रुपए लिया जाएगा। बस मालिका ने बकायदा इसकी सूची भी अपने-अपने बसों में चस्पा कर दिया है। बस मालिकों द्वारा बढ़ाए किराए की सूची को सभी बसों से हटा दिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट