महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 मार्च। खैरझिटी हाईस्कूल की 9 वीं कक्षा की छात्राओं को बुधवार को नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया। साइकिल वितरण समारोह में अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर शामिल हुए और छात्राओं को साइकिल प्रदान कर अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि छग सरकार का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आगे बढ़ाना है। सरकार बेटियों की सुरक्षा व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर विशेष कार्य कर रही है। अन्य ग्रामों से आने वाली छात्राओं को स्कूल आने.जाने में अब समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना से सुरक्षित रहने सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर ने खैरझिटी में 74 लाख रुपए की लागत से बन रहे नए स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच व अन्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।