महासमुन्द

नयापारा में संचालित दोनों शराब दुकानों को भी बंद करने की मांग
26-Mar-2021 4:43 PM
नयापारा में संचालित दोनों शराब दुकानों को भी बंद करने की मांग

महासमुन्द, 26 मार्च। सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, शहर मंडल मंत्री महेंद्र सिका, भाजपा नेता गोविंद ठाकुर,हिरेन्द्र सोनी,जितेंद्र साहू,जगन्नाथ छुरा,ने संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महासमुन्द शहर में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू किए जाने के अतिरिक्त कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु जिस तरह स्कुल, कालेजो को बंद किया गया है, उसी तरह नयापारा में संचालित दोनों शराब दुकानो को भी बंद करना चाहिये। 

चूंकि शराब प्रेमी शराब लेने के लिए शराब दुकानों में हुजूम खड़ा करते हैं। जिसमें कोरोना वायरस फैलने का बहुत ज्यादा संभावना है। जिला प्रशासन को चाहिए कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए उसके रोकथाम करने के लिए शराब दुकानों को तत्काल कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए।  
 


अन्य पोस्ट