महासमुन्द

होली चंदा नहीं देने पर लूटपाट का आरोपी जेल गया
26-Mar-2021 4:33 PM
होली चंदा नहीं देने पर लूटपाट का आरोपी जेल गया

महासमुन्द, 26 मार्च। होली चंदा नहीं देने पर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कोमाखान थाने के ग्राम बिन्द्रावन का है। इसके पास से पुलिस ने 4200 रुपए बरामद किया है। घटना के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया था। 
आरोपी के इस कृत्य से सडक़ पर आने जाने वाले परेशान थे। रुपए नहीं देने वालों से आरोपी मारपीट करता था और जो नहीं देता था, उसके जेब से पैसा निकाल लेता था। कोमाखान थाना प्रभारी सिद्घेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि होली चंदा के नाम पर लूटपाट करने की सूचना मिलते ही इसकी टीम घटना स्थल पहुंची। 
जहां पूछताछ के बाद पता चला कि गांव का आनंद टण्डन ही लोगों से होली का चंदा मांग करता है और नहीं देने पर रुपए लूट लेता है। रात में उसके घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर धारा 392 के तहत अपराध दर्ज किया गया। सुबह न्यायालय में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट