महासमुन्द
शहर के च्वाईस सेंटरों में अब भी नहीं बन रहा आयुष्मान कार्ड
26-Mar-2021 4:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 26 मार्च। शहर के च्वाईस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड अब भी नहीं बन रहा है। तहसील परिसर के अंदर लोक सेवा केंद्र में भी यह कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। यहां पहुंचने वालों को कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केंद्र में भेजा जा रहा है।
शहर के तमाम च्वाइस सेंटरों के संचालकों की मनमानी के चलते हितग्राही परेशान हो रहे हंै। वे कार्ड बनाने के लिए भटक रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नि:शुल्क कार्ड बनाने के कारण च्वाईस सेंटरों के संचालक इस काम से बचते नजर आ रहे हैं। सीएससी प्रभारी को इस बात की जानकारी अखबारों के जरिए मिली है। बावजूद इन च्वाइस सेंटरों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। महासमुन्द में 32 च्वाइस सेंटर हैं। लेकिन केवल 4 जगह ही नि:शुल्क सेवाएं दी जा रही है। बाकी जगह सेवाएं बद कर दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे