महासमुन्द

कोरोना, राम वन गमन पथ में नारा लेखन-पेंटिंग-जागरुकता कार्यक्रम स्थगित
25-Mar-2021 4:39 PM
कोरोना, राम वन गमन पथ में नारा लेखन-पेंटिंग-जागरुकता कार्यक्रम स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 25 मार्च।
जिले के सीमावर्ती ग्राम मुडिय़ाडीह, औराई, कुहरी और अन्य समीप के पथों पर जहां भगवान राम के वनवास के वक्त की यादें लोगों के जहन में हैं, उन्हें फिर से तरोताजा करने  और राम वनगमन पथ के सौंदर्यीकरण के लिए सडक़ के दोनों किनारे पर लगे पेड़ों, शासकीय भवनों पर गुरूवार 25 मार्च को स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा मनमोहक पेंटिंग एवं नारा लेखन के साथ ही कोविड.19 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था जिसे कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण स्थहिगत किया गया है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए कल ही जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केन्द्र से जुड़्े लोगों की बैठक ली थी। डा. मित्तल ने कहा था कि आज गुरूवार 25 मार्च को राम वन गमन पथ में कोविड.19 जागरूकता कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायतों के शासकीय भवनों एवं सडक़ किनारे के वृक्षों में छत्तीसगढ़ी में नारा लेखन, पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुहरी, अमलोर, मरौद, सिरपुर, लहंगर,  पीढ़ी, गढ़सिवनी, जोबा एवं अछोला शामिल है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने इसके लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व भी सौंपा दिए थे। उन्होंने कहा था कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को आज गुरूवार को सुबह 6 बजे जनपद पंचायत महासमुन्द से बस द्वारा ले जाया जाएगा। लेकिन कल बुधवार को देर शाम एक सूचना जारी कर इस कार्यक्रम को स्थगित कर दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. रवि मित्तल ने बताया कि जिले में कोविड के बढ़ते संक्रमण और  जिला प्रशासन के कोविड को लेकर जारी दिशा.निर्देशों के बाद देर रात यह कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया । 


अन्य पोस्ट