महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 25 मार्च। कुर्रुभांठा सरपंच रूपलाल पटेल की एक मारपीट मामले में गिरफ्तारी होने एवं तडक़े 4 बजे उनको व उनके साथियों घर से उठाने से नाराज आदिवासी पंच, सरपंच एवं नागरिकों ने पटेवा थाना का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात एवं सरपंच एवं साथियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।
प्रदर्शन का नेतृत्व उदेराम घ्रुव, कंस सिंग ध्रुव, रामप्रसाद ध्रुव, मीलू राम द्रुव, उपसरपंच फूलबाई मिरीए नरेश ध्रुुव, पंचराम ध्रुव, हीराराम ध्रुव, संतोष खडिय़ा, के साथ सरपंच देवा नायक, किशन कोसरिया, रामलाल दीवान, राकेश साहू, चंद्र कुमार दीवान ने किया। पिथौरा एसडीओपी पुप्लेश पात्रे एवं पटेवा थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी बैनर्जी ने आंदोलनकारियों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने जांचकर्ता द्वारा जनक ध्रुव के प्रकरण में गवाहों पर दबावपूर्वक बयान अपने अनुसार बयान देने व जांच में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। आंदोलनकारियों से चर्चा के बाद एसडीओपी ने फिर से बयान लेने एवं निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शाम हुआ। प्रदर्शन में कुर्रूभाठां एवं गोंगल के ढाल सिंह ध्रुव, छोटी लाल ध्रुव, हीराराम ध्रुव, आत्माराम दीवान, मिलाप दीवान, भोजराम ध्रुव, नेतराम ध्रुव, गुमान कमार, जनक ध्रुव, संतोष ध्रुव, कन्हैया दीवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।