महासमुन्द

महासमुन्द, 25 मार्च। दिन भर वैक्सीन की कमी के बाद अंतत: शाम को 59 हजार टीका महासमुन्द पहुंच गया है। बता दें कि तीसरे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के 24वें दिन कल जिले में वैक्सीन की कमीं हो गई।
अत: बुधवार को जिले के 15 केंद्रों में ही वैक्सीनेशन हुआ। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन भर वैक्सीन की शॉर्टेज रही। जिसके बाद देर शाम तक जिले के लिए 59 हजार वैक्सीन पहुंची। इस शॉर्टेज का कारण अधिकारी राज्य में ही वैक्सीन की कमीं को बताते हैं। इसी कारण बुधवार को बहुत से सेंटर में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लाभार्थियों को वापस जाना पड़ा। जिले के महासमुन्द ब्लाक के पचरी, पटेवा और लभराखुर्द, बागबाहरा ब्लॉक में बागबाहरा सीएचसी, तेन्दूकोना और भलेसर, बसना ब्लॉक में चिमरकेल, सिंघनपुर और बड़ेबांधा, पिथौरा ब्लॉक में सागुनढाप, गोपालपुर व घोंच और सरायपाली ब्लॉक में सरायपाली सीएचसी, पाटसेन्द्री और जम्हारी स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लगाया गया।
बुधवार जिले कम सेंटर में वैक्सीनेशन होने के कारण जिले के सिर्फ 1714 लोगों को ही टीके लगाए गए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता कहते हैं कि बुधवार के व्यवधान के बाद आज गुरूवार से जिले के सभी 80 केंद्र में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए देर शाम 59 हजार टीका यहां पहुंच गया है।