महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 मार्च। लोहिया विचार मंच, एप्सो और इंटैक महासमुन्द के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय लोहिया चौक में मंगलवार को शहीद दिवस के मौके पर सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रध्दांजलि एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखे। समाजवादी दाऊलाल चंद्राकर के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता माधवराव टांकसाले ने कहा कि डॉ.लोहिया महान समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने अच्छे नागरिक की कल्पना की थी। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रलय थिटे, कवि एवं साहित्यकार अशोक शर्मा, कवि एवं साहित्यकार बंधु राजेश्वर खरे, पूर्व कर्मचारी नेता भैयाराम चंद्राकर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव एवं डॉ. राममनोहर लोहिया को दो मिनट मौन रहकर श्रंध्दाजलि दी गई।
इस अवसर पर स्वतत्रंता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष नारायण नामदेव, गंधेश्वर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य मंगलू धीवर, लोकनाथ चंद्राकर,मुन्नालाल चंद्राकर, बिहारी पटेल, मानक नामदेव, जी.डी. मानिकपुरी, बसंत चंद्राकर, मनोज जैन, अशोक जैन, यशवंत निषाद, हेमलाल निषाद, अवधराम साहू, रामगोपाल तिवारी, भरत बुंदेला, शाहबाज राजवानी, झम्मन चंद्राकर एवं अन्य समाजवादी विचारक उपस्थित थे।